-
सभी को शामिल होने के लिए अपील की
भुवनेश्वर. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव मनाने के अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरु किये गये मेरा मान मेरा राष्ट्रगान अभियान में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों से इसमें शामिल होने की अपील की है.
प्रधान ने गुरुवार को सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि देश स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा यह अभियान शुरु किया गया है. इसमें ओडिशा के प्रत्येक नागरिक को शामिल होना चाहिए. इसमें राष्ट्रगान का गायन को अपलोड करना होता है. 14 अगस्त तक इसमें अपलोड किया जा सकता है.