भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1208 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं. खुर्दा जिले में सर्वाधिक 399 संक्रमित मिले हैं. बीते 24 घंटे के दौरान मिले कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 702 तथा स्थानीय संक्रमण के 506 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 55, बालेश्वर जिले में 63, बरगड़ जिले में 5, भद्रक जिले में 22, बलांगीर जिले में 5, कटक जिले में 173, देवगढ़ जिले में 5, ढेंकानाल जिले में 15, गजपति जिले में 1, गंजाम जिले में 12, जगतसिंहपुर जिले में 60, जाजपुर जिले में 57, झारसुगुड़ा जिले में 3, कलाहांडी जिले में 2, कंधमाल जिले में 16, केंद्रापड़ा जिले में 32, केंदुझर जिले में 16, खुर्दा जिले में 399, कोरापुट जिले में 2, मालकानगिरि जिले में 4, मयूरभंज जिले में 33, नवरंगपुर जिले में 4, नयागढ़ जिले में 25, नुआपड़ा जिले में 2, पुरी जिले में 58, रायगड़ा जिले में 8, संबलपुर जिले में 24, सोनपुर जिले में 3, सुंदरगढ़ जिले में 20 तथा स्टेट पूल में 84 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 1652
अब तक कुल परीक्षण : 16424645
अब तक कुल पाजिटिव : 984731
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 965370
अब तक कुल सक्रिय मामले : 13006