-
नंदगांव वृद्ध गोशाला, मंगराजपुर, कटक में रोपे गये 60 पौधे
-
नथमल चनानी ने किया प्रकृति संरक्षण का आह्वान
-
कहा- पौधरोपण कर जन्मदिन और शादी की सालगिरह को बनाये यादगार
कटक. हीरो मोटो कार्प ने विश्व रिकार्ड बनाते हुए हरियाली बचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य का निर्धारण एक लक्ष्य की सफलता के परिप्रेक्ष में किया गया है. विश्व की सबसे अग्रणी दो पहिया निर्माता हीरो मोटो कार्प के एक करोड़ दो पहिया बेचने पर डेढ़ लाख पेड़ लगाकर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए किया गया. इसी कड़ी में नंदगांव वृद्ध गोशाला, मंगराजपुर, कटक में आटो हब के प्रबंधन निदेशक नथमल चनानी, निदेशक मनोज कुमार चनानी एवं उनकी टीम ने 60 पौधे रोपे. इस पौधरोपण कार्यक्रम में हीरो मोटो कार्प के जोनल मैनेजर अमाजीत गुप्ता एवं एरिया मैनेजर निकेत कुमार का अभूतपूर्व योगदान रहा.
यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आटो हब के प्रबंधन निदेशक नथमल चनानी ने दी. इस मौके पर उन्होंने प्रकृति संरक्षण में सहयोग का आह्वान लोगों से किया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षण में खासकर युवाओं को एक बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हर साल कम से कम एक पौधा जरूर रोपना चाहिए. वह अपने जन्मदिन और शादी के सालगिरह को इस तरह के पौधरोपण अभियान को चलाकर यादगार बना सकते हैं.