मालकानगिरि. मालकानगिरी में कोरुकोंडा के पास आज सुबह सतीगुड़ा नहर में दरार पड़ने के कारण सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब नौ बजे नहर में दरार आ गई और देखते ही देखते नहर का पानी खेतों में घुस गया और सड़क पर भी फैल गया.दरार के कारण सैकड़ों एकड़ धान के खेत क्षतिग्रस्त हो गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग द्वारा समय पर मरम्मत नहीं कराये जाने से तटबंध कमजोर हो गया है. उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच और नहर प्रबंधन के प्रभारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.इस साथ ही बेमौसमी बाढ़ के कारण फसलों और खेत को हुए नुकसान का आकलन करने और घटना से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की भी की गयी है.
Check Also
पूर्व मंत्री समीर डे के निधन पर राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर
मुख्यमंत्री ने जताया शोक राष्ट्रीय सम्मान के साथ होगा स्वर्गीय डे का अंतिम संस्कार भुवनेश्वर। …