भुवनेश्वर. कालाहांडी जिले के जयपाटना थाने के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) समेत चार पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार, एएसआई संतोष साहू, कांस्टेबल सूर्य नारायण मिश्र और ओडिशा सहायक पुलिस बल (ओएपीएफ) के कांस्टेबल देवराज नायक ने भूमि सीमांकन के विवाद से संबंधित एक मामले को निपटाने के लिए कपूरमल गांव के घासीराम नाग से कथित तौर पर रिश्वत ली थी. नाग ने मो सरकार के जरिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसकी जांच के बाद मंगलवार को पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
