-
रेलवे के भ्रम को किया दूर, कहा- केंद्रापड़ा रोड नहीं है केंद्रापड़ा जिला
भुवनेश्वर. रेलवे के एक भ्रम को दूर करते हुए बीजू जनता दल (बीजद) के लोकसभा सांसद अनुभव मोहंती ने बुधवार को संसद में सवाल उठाया कि ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले के लोग यात्री ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कब तक कर पाएंगे. लोकसभा में मोहंती ने कहा कि हम केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आभारी हैं कि इस जिले में रेल संपर्क है और मालगाड़ी सेवाएं चालू हैं. बजट सत्र के दौरान मैंने यह मुद्दा उठाया था कि केंद्रापड़ा में कोई यात्री ट्रेन सेवाएं नहीं हैं. हालांकि मुझे रेल मंत्रालय से जवाब मिला कि केंद्रापड़ा रोड रेलवे स्टेशन कटक से सिर्फ 5 किमी दूर है. इसलिए यह किसी भी रेल संपर्क के लिए संभव नहीं है.
उन्होंने रेलवे के इस भ्रम को दूर करते हुए कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि केंद्रापड़ा रोड केंद्रापड़ा जिले में नहीं है और केंद्रापड़ा जिले में कोई यात्री ट्रेन सेवा चालू नहीं है और यह कटक से 60 किमी दूर है.
बीजद सांसद ने आगे कहा कि जिले के लोगों को अभी तक युवाओं के रोजगार के लिए राजस्व सृजन के लिए और केंद्रापड़ा के विकास के लिए यात्री ट्रेन सेवा प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार मैं केंद्रापड़ा के लोगों की ओर से यात्री ट्रेन सेवा की मांग करता हूं.