Home / Odisha / अब ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स भरने की सुविधा उपलब्ध

अब ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स भरने की सुविधा उपलब्ध

  •  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स माड्यूल व प्रिंसिपल प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया

  •  कहा- शहरी इलाकों में विकास के लिए राजस्व में बढ़ोत्तरी होना आवश्यक

भुवनेश्वर. अब शहरी इलाकों में ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स भरने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. शहरी इलाकों के प्रशासन में पारदर्शिता लाने तथा उसे प्रभावी करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स माड्यूल का शुभारंभ किया. इससे शहरी इलाकों में कोई भी व्यक्ति किसी भी समय ऑनलाइन के जरिये टैक्स भर सकेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने म्यूनिसिपल प्रीमियर लीग का भी शुभारंभ किया. लोकसेवा भवन के कॉन्वेंशन सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम में गृह निर्माण व शहरी विकास विभाग के इन दोनों कार्यक्रमों का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 5-टी के लक्ष्यों में से एक लक्ष्य को साकार करने के लिए इस व्यवस्था का शुभारंभ किया जा रहा है. इसके लिए गृह निर्माण व शहरी विकास विभाग बधाई का पात्र है. उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई इस ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स माड्यूल से लोगों के लिए अपना टैक्स का भुगतना करना सहज हो जाएगा. वे कभी भी व कहीं से भी इसे दे सकेंगे. शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह अत्यंत लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि यह एक काफी अच्छा प्रयास है. उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में विकास के लिए राजस्व में बढ़ोत्तरी होना आवश्यक है. राजस्व अधिक होने पर अधिक पूंजी का निवेश हो सकेगा तथा लोगों को अच्छी सेवा प्रदान की जा सकेगी. इससे लोगों के जीवनस्तर में भी सुधार आ सकेगी. इस दौरान उपरोक्त कार्यक्रमों पर दो वीडियो डाक्युमेंट्री का भी विमोचन किया गया. कार्यक्रम में गृह निर्माण व शहरी विकास विभाग के मंत्री प्रताप जेना, विकास आयुक्त सुरेश महापात्र, विभाग के सचिव जी माथिभातनन व 5-टी सचिव वीके पांडियान भी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *