भुवनेश्वर. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने आज आयोग के सदस्य के निजी सचिव बिरंची नारायण साहू को निलंबित कर दिया है. आयोग ने राज्य सरकार से साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की है. साहू को शनिवार को विजिलेंस ने कथित तौर पर 3.51 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जमा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसका अनुमान उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 268% अधिक है. शनिवार को यहां विशेष न्यायाधीश विजिलेंस की अदालत में पेश किए गए दागी निजी सचिव को जमानत याचिका खारिज होने के बाद जेल भेज दिया गया. विजिलेंस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(2) के साथ पठित 13(1)(बी)/12 के तहत मामला दर्ज किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

