भुवनेश्वर. ओडिशा ने पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में जुलाई में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. यह जानकारी राज्य जीएसटी आयुक्त के कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में दी गयी है. बताया गया है कि ओडिशा ने जुलाई 2021 में 3,615 करोड़ रुपये का जीएसटी एकत्र किया, जबकि पिछले साल जुलाई में 2,348 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे. इसके साथ ही ओडिशा में जीएसटी की यह वृद्धि दर महाराष्ट्र के बाद भारत के सभी प्रमुख राज्यों में दूसरी सबसे ज्यादा है. इस वित्तीय वर्ष के जुलाई अंत तक जीएसटी संग्रह 13,661 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि पिछले साल जुलाई तक 7,540 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था. इससे 81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. राज्य ने जुलाई में सीजीएसटी में 927 करोड़ रुपये, आईजीएसटी में 1,028 करोड़ रुपये और उपकर में 592 करोड़ रुपये एकत्र किया है. इसके अलावा, जुलाई में वैट (पेट्रोल और शराब) का कुल संग्रह 824.53 करोड़ रुपये था, जबकि जुलाई 2020 में यह 611.36 करोड़ रुपये था. पिछले साल की तुलना में इस साल 34.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है. अधिकारियों ने कहा कि शराब से राजस्व संग्रह में 36.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …