-
प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को भरेगी उड़ान
-
20 से जुड़ेगी वाराणसी
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर से सूरत के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से की जा रही मांग सोमवार को पूरी हो गयी. भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक हवाई अड्डे से सोमवार को भुवनेश्वर व सूरत के बीच सीधी विमान सेवा का शुभारंभ हुआ. यह विमान सुबह 8.40 पर भुवनेश्वर से रवाना होकर 10.40 पर सूरत पहुंची. इस नयी विमान सेवा के शुरू होने से यात्रियों में काफी प्रसन्नता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का यह विमान प्रति सोमवार व मंगलवार को भुवनेश्वर से सुबह 8.40 बजे सूरत के लिए रवाना होगा. इसी तरह यह विमान शुक्रवार व रविवार को सुबह 8.40 पर सूरत से उड़ान भरकर 10.40 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा. इस अवसर पर उपस्थित भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षड़ंगी ने बताया कि काफी समय से भुवनेश्वर से सूरत के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए वह प्रय़ास कर रही थीं. आज जब यह विमान सेवा शुरू हुई है, तब वह इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नागरिक उड्डय़न मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व एयर इंडिया के सीएमडी सुशील लोहानी के प्रति धन्यवाद करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों के प्रयासों के बिना यह सेवा शुरू नहीं हो सकती थी. इस विमान में सूरत जाने वाले एक यात्री ने बताया भुवनेश्वर व सूरत के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने के कारण उन्हें काफी प्रसन्नता है. इससे पहले सूरत जाने के लिए पहले दिल्ली जाना होता था और वहां से फिर सूरत जाना होता था. अब सीधे सूरत जाया जा सकता है.
इसी तरह से 29 जनवरी से भुवनेश्वर से वाराणसी के बीच भी विमान सेवा शुरू होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बताया जाता है कि वाराणसी भी विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है और ओडिशा में भी कई विश्व विख्यात पर्यटन स्थल हैं. इस दोनों शहरों के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग काफी समय से की जा रही थी.