Home / Odisha / सीबीएसई 12वीं में कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर का बेहतर प्रदर्शन

सीबीएसई 12वीं में कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर का बेहतर प्रदर्शन

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली की 12वीं के घोषित नतीजों में कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर का बेहतर प्रदर्शन रहा. सभी उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में कुल औसत 85 प्रतिशत अंक के साथ सफलता दर्ज की. सबसे उल्लेखनीय यह रहा कि विज्ञान,वाणिज्य और मानविकी तीनों संकायो में स्कूल के 30 फीसदी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अर्जित अंक 90 फीसदी से अधिक रहे. वहीं विज्ञान संकाय में कुल 98 फीसदी अंक अर्जितकर स्कूल के टापर रहे यशोवर्द्धन नायक, वाणिज्य संकाय में कुल 98 फीसदी अंक अर्जितकर स्कूल के टापर बने वेदिका नरसारिया तथा मानविकी संकाय में कुल 98 फीसदी अंक अर्जितकर स्कूल की टापर रहीं रचिता प्रियदर्शिनी. विगत 15 सालों से छात्र-छात्राओं की इच्छानुसार कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर कुल तीन अलग-अलग बोर्डों सीबीएसई, आईजीसीएसई तथा आईबी डीपी पाठ्यक्रम से संबद्ध है. स्कूल के संस्थापक तथा कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता व कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपनी ओर से स्कूल की सीईओ डा मोनालिसा बल, प्राचार्य डा संजय सुआर, सभी उत्तीर्ण बच्चों, उनके मेधावी शिक्षकों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है, जिनके सम्मिलित प्रयासों से यह असाधारण कामयाबी स्कूल को मिली है.

 

Share this news

About desk

Check Also

‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’ 

पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *