Home / Odisha / राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता

राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

राम काव्यपाठ प्रतियोगिता राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय कवि संगम  की प्रान्तीय संयोजक कविता गुप्ता ने यह जानकारी दी. बताया कि प्रभु श्री राम का गुणगान करिए और जीत लीजिए पुरस्कार. अनूठा आयोजन श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं. तीन स्तर पर श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रांतीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. प्रांतीय स्तर के विजेता को श्री राम की महिमा के गुणगान स्वरूप प्रथम विजेता को 5100, द्वितीय को 3100 और तृतीय को 2100/ को प्रदान किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के विजेता को 51000/, द्वितीय को 21000/ और तृतीय को 11000/ की धनराशि पुरस्कार के तौर पर प्रदान की जाएगी. काव्यपाठ शुरू हो गया है. इसके लिए संपर्क सूत्र कविता गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं. काव्यपाठ का विषयः श्री राम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील-सौंदर्य का वर्णन है. ऐसी कोई भी कविता जिसमें श्री राम की महिमा की झलक न हो उसे प्रतियोगिता के योग्य नहीं माना जाएगा.  यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर होगी, जिला स्तर पर, प्रांत स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर. समय :  न्यूनतम 2:30 से  अधिकतम 4:00 मिनट तक तथा कोई भी भारतीय भाषा में इसे पेश किया जा सकता है. ओड़िशा के लिए भाषा हिंदी और ओड़िया है. आयु वर्ग :  एक ही वर्ग होगा. आयु का कोई बंधन नहीं. गायन के लिए कई मापदंड भी निर्धारित किये गये हैं. जिलास्तरीय प्रतियोगिता 15 सितंबर तक संपन्न होगी. प्रथम तीन विजेताओं को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा. प्रांतस्तरीय प्रतियोगिता 15 अक्टूबर तक सम्पन्न होगी. इसमें पहुंचे प्रतियोगी वही कविता बोलेंगे, जिसके आधार पर वे चुने गए हैं. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी वही कविता रहेगी. प्रान्त के सर्वोत्तम 6 प्रतियोगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *