गोविंद राठी, बालेश्वर
पुलिस कमिश्नरेट की फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम जिले के सिमुलिया के पास मुठभेड़ स्थल पर पहुंची, जहां कल खूंखार गैंगस्टर एसके हैदर को पुलिस ने उस समय गोली मार दी थी, जब वह भागने की कोशिश कर रहा था. टीम के साथ मौजूद एडिशनल डीसीपी प्रमोद कुमार रथ ने कहा कि जांच अधिकारी के अनुरोध पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर इसकी गहन जांच कर रही है.
उन्होंने कहा कि वे मौके का सत्यापन कर रहे हैं. यदि हमें कोई आपत्तिजनक साक्ष्य मिलता है, तो उसे प्राधिकरण को सौंप दिया जाएगा. अब तक दो खाली बुलेट बरामद किए गए हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


