नवरंगपुर. जिले की पुलिस ने चोरों के एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरोपियों की पहचान पापदहांडी निवासी उदय पुजारी, मुकेश पात्र, सुनील हरिजन और राजेश नायक तथा कोडीगांव के सुशांत हरिजन और पोट्टांगी क्षेत्र के कर्ण मांझी के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि वे नवरंगपुर से वाहन और विभिन्न सामान चुरा रहे थे और उन्हें विशाखापट्टनम में बेच रहे थे. बताया गया है कि विवेकानंद साहू ने 19 जुलाई को नवरंगपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बाइक चोरी हो गई है. पुलिस ने चोरी की बाइक को पापदहांडी से बरामद कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने कथित तौर पर विशाखापट्टनम, पापदहांडी, नवरंगपुर और कोडीगांव में चोरी को अंजाम दिया. इनके पास से पांच बाइक, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो मोबाइल फोन, एक होम थिएटर, सोने के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

