भुवनेश्वर. ओडिशा में और 68 कोरोना पाजिटिव रोगियों की मौत हो गयी है. खुर्दा जिला में सर्वाधिक 30 रोगियों की मौत पुष्टि हुई है. यह जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने दी. इन मामलों में गंजाम, जगतसिंहपुर, कंधमाल, मालकानगिरि, नुआपड़ा और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक की मौत हुई है. केंदुझर में छह, मयूरभंज में सात, अनुगूल में आठ, पुरी में 11 की मौत हुई है.
