भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1917 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें खुर्दा जिला में सर्वाधिक 518 संक्रमित पाये गये हैं. कुल पाजिटिव मामलों में संगरोध केंद्र से 1109 तथा स्थानीय संक्रमण के 808 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 91, बालेश्वर जिले में 84, बरगढ़ जिले में 19, भद्रक जिले में 55, बलांगीर जिले में 10, बौध जिले में 7, कटक जिले में 256, देवगढ़ जिले में 1, ढेंकानाल जिले में 37, गजपति जिले में 16, गंजाम जिले में 7, जगतसिंहपुर जिले में 92, जाजपुर जिले में 87, झारसुगुड़ा जिले में 9, कलाहांडी जिले में 6, कंधमाल जिले में 25, केंद्रापड़ा जिले में 73, केंदुझर जिले में 33, खुर्दा जिले में 518, कोरापुट जिले में 10, मालकानगिरि जिले में 12, मयूरभंज जिले में 69, नवरंगपुर जिले में 10, नयागढ़ जिले में 76, नुआपाड़ा जिले में 5, पुरी जिले में 118, रायगड़ा जिले में 11, संबलपुर जिले में 15, सोनपुर जिले में 6, सुंदरगढ़ जिले में 50 तथा स्टेट पूल जिले में 109 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 2210
अब तक कुल परीक्षण 15435905
अब तक कुल पाजिटिव 963851
अब तक कुल स्वस्थ हुए 939160
अब तक कुल सक्रिय मामले 19261