-
स्टेट काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग के परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. राज्य में आईटीआई छात्रों की समस्याएं निरंतर बढ़ रही हैं. परीक्षा न आयोजित होने के कारण आईटीआई छात्रों का शिक्षा सत्र बर्बाद हो रहा है. उनका भविष्य अनिश्चित होता जा रहा है. इसलिए उनकी समस्याओं को तत्काल समाधान किया जाए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह मांग की. इस समस्या का समाधान करने के लिए परिषद का टेक्निकल स्टूडेंट्स फोरम ने स्टेट काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग के परीक्षा नियंत्रक को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि आईटीआई के 2027-19 व 2028-20 बैच के छात्र-छात्राएं, 2019 व 2020 में उत्तीर्ण होने वाले बैच के सेमिस्टर परीक्षा में बैक पेपर वाले छात्र छात्राओं की परीक्षा काफी समय से नहीं आयोजित हुई है. इस कारण छात्र-छात्राओं का साल बर्बाद हो रहा है. वे रोजगार व आगे का अध्ययन करने से बंचित हो रहे हैं. ज्ञापन में इस समस्या का समाधान करने की मांग करने के साथ-साथ पांच अगस्त तक इस बारे में विज्ञप्ति प्रकाशित करने की मांग की गई है. यदि ऐसा नहीं किया जाता तो परिषद इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.