भुवनेश्वर. आईएमडी, जीएसएफ और ईसीएमडब्ल्यूएफ का कहना है कि अगले 27-28 जुलाई को बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में एक और कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा. इस सिस्टम बाद के 12 घंटों में अच्छी तरह से चिह्नित हो जाएगा और यह एक डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. हालांकि यह 29 जुलाई को राज्य को पार कर जाएगा तथा पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/05/IAT-400x330.jpg)