भुवनेश्वर. ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने गुरुवार को प्रोफेसर संतोष कुमार त्रिपाठी को बालेश्वर स्थित फकीर मोहन विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, त्रिपाठी को फकीर मोहन विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति उनके पद ग्रहण करने की तारीख से चार साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, तक की गयी है.
त्रिपाठी उत्कल विश्वविद्यालय के पीएम और आईआर विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे. उनके पास 30 से अधिक वर्षों का शिक्षण अनुभव है. उन्होंने लगभग 13 पुस्तकों का लेखन/संपादन किया है. उन्होंने 17 पीएच.डी. और 40 एम.फिल का सफलतापूर्वक मार्गदर्शन किया है.
वह पीजी में प्रथम स्थान हासिल करते हुए विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं. इसके अलावा उनको यूजीसी रिसर्च अवार्ड भी मिला है.