भुवनेश्वर. कोरापुट जिले के जयपुर पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह गोलियां और तीन मोटर साइकिल बरामद हुई हैं. गुरुवार को जयपुर के एसडीपीओ अरूप अभिषेक बेहरा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरोह ने विभिन्न स्थानों से ये मोटरसाइकिलें चुराई और यहां तक कि इसके माध्यम से गांजा तस्करी भी की. कई शिकायतों के बाद जयपुर टाउन पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया था. अंत में पुलिस उन अपराधियों को पकड़ने में सफल रही जो जयपुर और आसपास के इलाकों के निवासी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …