भुवनेश्वर. कोरापुट जिले के जयपुर पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह गोलियां और तीन मोटर साइकिल बरामद हुई हैं. गुरुवार को जयपुर के एसडीपीओ अरूप अभिषेक बेहरा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरोह ने विभिन्न स्थानों से ये मोटरसाइकिलें चुराई और यहां तक कि इसके माध्यम से गांजा तस्करी भी की. कई शिकायतों के बाद जयपुर टाउन पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया था. अंत में पुलिस उन अपराधियों को पकड़ने में सफल रही जो जयपुर और आसपास के इलाकों के निवासी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

