– कहा-कांग्रेस के पूर्व नेताओं ने किया था नागरिकता देना का समर्थन
– पाकिस्तान के साथ नेहरू जी ने किया था समझौता
– 2003 में मनमोहन सिंह ने भी उठाया था मुद्दा
भुवनेश्वर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रवक्ता गोलक महापात्र ने कहा कि दिग्विजय सिंह वोट बैंक के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेताओं ने भी पाकिस्तान, आफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले वहां के अल्पसंख्यों को भारतीय नागरिकता देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू और बांग्लादेश के साथ इंदिरा गांधी के किये गये समझौता को पढ़ना चाहिए. इतना ही नहीं, वर्ष 2003 में मनमोहन सिंह ने भी इस मुद्दे को उठाया, लेकिन वह सफल नहीं रहे. इसके बाद इसके लिए कांग्रेस ने एक समिति का गठन भी की थी. इसमें अभिशेक मनु सिंघवी जैसे नेता शामिल थे. इन सभी नेताओं ने इसको लागू करने के लिए कहा था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसे लागू नहीं किया. इतना ही नहीं वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी उस समय इस मुद्दे को लेकर राजस्थान में आये लोगों के लिए नागरिकता देने की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार इसे देने में विफल रही. अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए को लागू कर दिया तो यह गलत बयानबाजी करके जनता को गमुराह कर रहे हैं, क्योंकि एक लंबे सयम तक सत्ता में रहने के बावजूद इन्होंने लागू नहीं किया. अब इनको अपनी वोट बैंक दिखाई दे रही है, जिससे कांग्रेस के लोग सीएए को लेकर झूठा प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.