कटक. विशिष्ट समाजसेविका एवं बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा निरंतर सक्रिय रूप से जनसेवाएं प्रदान कर रहीं हैं. स्वभाव से सदैव सकारात्मक नजरिया रखते हुए कोरोना समय में सभी जनसाधारण के सुख-दुःख में साथ खड़ी रहने वाली मोड़ा का कहना है कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सदैव जनता को सर्वोपरि मानते हुए उनकी हर तरह की समस्याओं को ध्यान रखते हुए समाधान किया है एवं हर तरह की सहायता की है. कटक के पूर्व विधायक एवं बीजू जनता दल के अध्यक्ष देवाशीष सामंतराय ने हमेशा अपने मुख्यमंत्री का अवलोकन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को सदैव सेवा कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया है.
अपनी सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सम्पत्ति मोड़ा ने सीडीए स्थित वसुंधरा आश्रम में छोटे बच्चों के लिए मिल्क पाउडर, बेबी के जरूरत की दवाइयां, बच्चों के उपयोग के लिए धोती, तौलिया, छोटी नैपकिन आदि भेंट किया. साथ ही साथ कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन, बच्चों की केयर टेकर को साड़ियां, शाल गिफ्ट करने के साथ ही साथ चूड़ा, चीनी भी प्रदान किया. उनके इस कार्य में विशेष करके लायंस पर्ल प्रेसिडेंट अल्का सिंघी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. इस मौके पर वसुंधरा की डॉ रीनी मोहंती ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.