Home / Odisha / रथयात्राः 2021 की पहली बार दूरदर्शन पर लगातार साढ़े 11 घण्टे की कामेण्ट्री

रथयात्राः 2021 की पहली बार दूरदर्शन पर लगातार साढ़े 11 घण्टे की कामेण्ट्री

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

12 जुलाई को श्री जगन्नाथपुरी के श्रीमंदिर के बड़दाण्ड पर अनुष्ठित भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा का सीधा प्रसारण प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दूरदर्शन ने किया. दूरदर्शन, रथयात्राः2021 के सीधे प्रसारण में नेशनल कामेण्ट्री टीम के कामेंटेटर प्रोफेसर सत्यनारायण आचार्य, संस्कृत में, अशोक पाण्डेय, श्रीमती नम्रता चड्ढा, डा वेदुला रामलक्ष्मी, हिन्दी में तथा डा सरोज देवभंज, अंग्रेजी में बारी-बारी से लगातार साढ़े 11 घण्टे तक कामेण्ट्री की. आमतौर पर नेशनल कामेण्ट्री रथयात्रा के दिन सुबहः9.00 बजे से आरंभ होकर अपराह्नः4.30 बजे तक ही होती रही है, लेकिन इस वर्ष यह सुबहः6.00 बजे से आरंभ होकर अपराह्नः5.30 बजे तक चली जिसमें श्री जगन्नाथ महात्म्य, पुरी वर्णन, महोदधि की जानकारी, रथयात्रा और रथयात्रा से जुड़ी सभी अन्यान्य यात्राएं, रथ-निर्माण, रथों के विवरण, रथयात्रा के सात्विक-तात्विक विवेचन, पुरी गोवर्द्धन पीठ के 145वें पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाभाग तथा भगवान जगन्नाथ के प्रथम सेवक पुरी के गजपति महाराजा श्रीश्री दिव्य सिंहदेवजी महाभाग द्वारा तीनों रथों पर छेरापहंरा करने आदि के विषय में सविस्तार वर्णन डीडीभारती के माध्यम से भारत समेत पूरे विश्व के करोड़ों जगन्नाथ भक्तों को सुनाई. पहली बार साढ़े 11 घण्टे का मौका दिये जाने पर नेशनल कामेण्ट्री टीम ने दूरदर्शन, भुवनेश्वर की प्रोग्राम हेड श्रीमती दीप्ति मिश्रा के प्रति आभार जताया है.

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी

न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *