संबलपुर। बहुचर्चित आरती देवी गुमशुदगी प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है। संबलपुर पुलिस की विशेष टीम ने बिहार के विभिन्न इलाकों में छापामारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को संबलपुर लाया गया है और एक गुप्त स्थान पर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरती लापता हो गई है या फिर उसके हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया गया है, इसका खुलासा बहुत जल्द होनेवाला है। जांच में बाधा न पैदा हो, इसलिए मामले को गुप्त रखा जा रहा है। जांच समाप्त होने के बाद मामले की असलियत को उजागर किया जाएगा। गौरतलब है कि साखीपाड़ा की आरती देवी पिछले 17 दिनों से गायब है। आश्चर्य की बात यह है कि आरती के लापता होने के बाद उसके पति कुणाल समेत ससुराल के प्रत्येक सदस्य भूमिगत हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने दिन रात एक किया हुआ है, इसके बावजूद पति अब भी फरार है। अब जब मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चूकी है तो यह साफ संकेत मिलने लगा है कि पुलिस अब आरोपियों से चंद कदम ही दूर रह गई है। फिलहाल सबकी निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है।
