-
काम नहीं करने वाले मंत्रियों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
भुवनेश्वर. केंद्र में हाल की गयी है फेरबदल के बाद ओडिशा में भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में फेरबदल करने को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. आज राजनीतिक गलियारे में चर्चा छायी रही है. कहा जा रहा है कि काम नहीं करने वाले मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. कुछ विशेष सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हमेशा काम करने वालों को ही तबज्जों देते आ रहे हैं. इसलिए यह संभव है कि बहुत जल्द ही काम नहीं करने वाले मंत्रियों की जगह किसी युवा चेहरों को दिया जा सकता है. यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ऐसे कई मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं. संभव है कि बहुत जल्द ही इस फैसला आ जायेगा. हालांकि इस मामले में अभी तक न तो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और ना ही पार्टी की तरफ किसी भी प्रकाश का आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है, लेकिन राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा छायी हुई है.
राजनीतिक गलियारे में चल रही चर्चे के अनुसार, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महाप्रभु की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के दिन कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के साथ उनके किए गए विकासमूलक कार्यक्रम पर चर्चा की. इसमें वित्त मंत्री निरंजन पुजारी, मंत्री अरुण साहू, मंत्री अशोक पंडा, मंत्री समीर दास के साथ-साथ पार्टी के संगठन सचिव प्रणव प्रकास दास, देवी प्रसाद मिश्र, अतनु सव्यसाची नायक, प्रताप देव व पार्टी के कई वरिष्ठ विधायक शामिल थे.