Home / Odisha / ओडिशा में सावन में कांवर यात्रा पर लगी पाबंदी

ओडिशा में सावन में कांवर यात्रा पर लगी पाबंदी

  • श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे भगवान शिव का जलाभिषेक

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस साल भी राज्य सरकार ने सावन के महीने में आयोजित होने वाली कांवर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है. कहा गया है कि राज्य में फिलहाल कोरोना का संकट टला नहीं है. इसलिए परिस्थितियों के आंकलन के बाद सरकार ने निर्णय लिया है कि सावन के महीने में भक्तों को कांवर यात्रा निकालने की अनुमति नहीं होगी.
सावन के महीने में भक्तों को नदी में भी जाने पर रोक लगी है और वह ना ही शुक्रवार, शनिवार, रविवार, और सोमवार को पैदल चलकर मंदिरों तक जा पाएंगे. संभावना जताई गई है कि यदि कांवर यात्रा को अनुमति दी गई, तो कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है तथा समय पूर्व ही संभावित तीसरी लहर का संकट भी मंडराने लगेगा.
बाबा भोले के भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने घरों से ही शिव का पूजन करें तथा कोरोना नियमों का पालन करें.
उल्लेखनीय है कि राज्य के 10 जिले कोरोना की चपेट में हैं. राज्य सरकार ने कोरोना पॉजिटिविटी रेट को ध्यान में रखते हुए प्रदेश को दो श्रेणी में विभक्त किया है. श्रेणी ए राज्य के 20 जिले जहां सब कुछ कुछ छूट दी गई है, जबकि 10 जिले श्रेणी बी में हैं. यहां आज लॉकडाउन की आंशिक पाबंदियां 16 जुलाई तक लागू हैं.

राजधानी भुवनेश्वर और कटक समेत कई जिले आज भी कोरोना संक्रमण की दौर से गुजर रहे हैं. राजधानी भुवनेश्वर और कटक में काफी संख्या में संक्रमित रोगियों की संख्या देखने को मिल रही है.

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी

न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *