-
हटाया गया शहर में लगा कर्फ्यू: केवल गुंडिचा मंदिर के पास 14 जून सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा कर्फ्यू
पुरी. कोरोना महामारी के कारण पुरी शहर में कर्फ्यू लगाकर महाप्रभु जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा निकाली गई। प्रशासन के इस निर्णय का स्थानीय लोगों ने भी पूरा साथ दिया है। ऐसे में मंगलवार रात 8 बजे तक के लिए पहले से घोषित कर्फ्यू में प्रशासन ने शहर के लोगों को सामान्य राहत दिया है।
जानकारी के मुताबिद सोमवार शाम को ही तीनों रथ गुंडिचा मंदिर यानी शरधाबाली में पहुंच पहुंच गया। ऐसे में पुरी शहर में मंगलवार रात 8 बजे तक के लिए जारी कर्फ्यू को वापस ले लिया गाय है। केवल शरधाबाली के चारों तरफ कर्फ्यू को जारी रखा गया है।
यहां पर महाप्रभु के आड़प मंडप बिजे को देखते हुए गुंडिचा मंदिर के पास 14 जून सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बनाम्बर चौक से आशुतोष मठ चौक, आशुतोष मठ चौक से नीलकंठ मंदिर चौक तक प्रतिबंध जारी रहेगा। उसी तरह से नीलकंठ मंदिर चौक से बड़शंख तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
इन सभी इलाकों के दुकान बाजार इस समय के दौरान बंद रहेंगे। इन इलाकों में इस समय के दौरान आम लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल अनुमति प्राप्त एवं अत्यावश्यक सामग्री वहन करने वाले वाहनों को ही आने जाने दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले रत्न सिंहासन को छोड़कर जन्म वेदी के लिए अपने भाई बहन के साथ यात्रा करने वाले महाप्रभु जगन्नाथ जी गुंडिचा मंदिर पहुंच गए हैं। रात में महाप्रभु रथ पर ही विराजमान किया है। मंगलवार को चुतर्धा विग्रहों को आड़पमंडप में बिजे किया गया।