-
कहा-केवल पार्टी कार्यालय ही नहीं, यह लोगों की सेवा व समर्पण का प्रतीक भी होगा
भुवनेश्वर. पवित्र रथयात्रा के अवसर पर बीजू जनता दल के अध्यक्ष तथा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी के नये कार्यालय के लिए आधारशीला रखी. इस अवसर पर उन्होनें कहा कि यह कार्यालय ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए कार्य करेगा. इसमें रक्तदान व अन्य सामाजिक कल्याण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. यह केवल पार्टी का कार्यालय ही नहीं होगा, वरन ओडिशा के लोगों की सेवा व समर्पण का प्रतीक भी होगा. ओडिशा के स्वाभिमान के जागरुक प्रहरी के रुप में यह कार्यालय कार्य करेगा.
उन्होंने कहा कि सभी के अपार समर्थन मिला है. एक करोड़ से अधिक लोग बीजद में शामिल हुए हैं. इसके माध्यम से पार्टी साढ़े चार करोड़ ओडिशा के लोगों के लिए समर्पित होकर कार्य करेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

