भुवनेश्वर. देश के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 44वां प्रदेश अधिवेशन आगामी 31 जनवरी से कटक में होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में लगभग एक हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे. कटक के बसुंधरा मैदान में इसका आयोजन किया जाएगा. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में राज्य के समस्त कैंपस, समस्त राज्य विश्वविद्यायल, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज व सामान्य महाविद्यालयों के छात्र व शिक्षक जुटेंगे. उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन में ओडिशा में शिक्षा की स्थिति, घुसपैठ जैसे सामाजिक विषयों पर मंथन किया जाएगा. इसमें उपरोक्त मुद्दों को लेकर दो प्रस्ताव भी पारित किये जाएंगे. अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के लक्ष्य, आदर्श, कार्यपद्धति के संबंध में वरिष्ठ कार्यकर्ता मार्गदर्शन देंगे. साथ ही परिषद के विभिन्न आयाम, कार्य व गतिविधियों के बारे में भी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार के अधिवेशन में शिक्षावर्ष 2020-21 के लिए विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री का चुनाव होगा. इस पत्रकार सम्मेलन में परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री सोनाली बेहरा, राज्य सह सचिव बुद्धदेव बाग व कटक महानगर सचिव सुश्री राखी नायक उपस्थित थे
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की साधारण परिषद की बैठक कल
भुवनेश्वर. अखिल भारतीय साहित्य परिषद, ओडिशा की वार्षिक साधारण परिषद की बैठक रविवार को आयोजित होगी. भुवनेश्वर के निलाद्री बिहार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सुबह 10 बजे से बैठक प्रारंभ होगी. परिषद की ओडिशा शाखा के महामंत्री डा संतोष महापात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगामी दो साल के लिए कार्य़ योजना तैयार की जाएगी. बैठक में परिषद के समस्त सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि दिनभर चलने वाली इस बैठक में कविता पाठ व कहानी पाठ का भी एक सत्र रखा गया है. इस सत्र में कवि व लेखक अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे.