पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा के सुचारू संचालन के लिए कुल 65 प्लाटून पुलिस बल, 10 अतिरिक्त एसपी, 31 डीएसपी और सहायक कमांडेंट और 64 आईआईसी तैनात किए जायेंगे. यह जानकारी एडीजी (कानून व्यवस्था) आरके शर्मा ने समीक्षा बैठक के बाद शनिवार को दी.
उन्होंने बताया कि पुरी शहर को 12 जोन में बांटा गया है. भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर और गुंडिचा मंदिर के बीच के क्षेत्र को चार क्षेत्रों और शेष शहर को आठ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है.
शहर के मुख्य द्वार पर और बड़डांड की दोनों ओर की इमारतों की छतों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि कोविद-19 महामारी को देखते हुए रथयात्रा में श्रद्धालुओं की भागीदारी पर रोक लगा दी गई है. स्थानीय लोग भी बड़डांड के दोनों ओर अपने घरों की छत से भी इसे नहीं देख सकते हैं.
इस बीच जिला प्रशासन ने आज पुरी में सप्ताहांत बंद को स्थगित रखने का फैसला किया, लेकिन रथ के सुचारू संचालन के लिए रविवार (11 जुलाई) की रात 8 बजे से मंगलवार (13 जुलाई) की रात 8 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. रथयात्रा 12 जुलाई निकाली जानी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

