भुवनेश्वर. रायगड़ा जिले में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंद्रपुर थाने की पुलिस टीम ने कल छापेमारी की और रबीगुड़ा चौक में 59 पैकेटों में 11.8 क्विंटल (1180 किलोग्राम) गांजा बरामद किया. वहीं इस मामले में टीम ने तीन लोगों को तब पकड़ा जब वे प्रतिबंधित मादक पदार्थ को जिले के मुनीगुड़ा ले जाने की तैयारी कर रहे थे. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(2)(सी)/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रायगड़ा पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जब्त गांजे की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …