-
पुरी में 14 जुलाई से होगा शुरू
भुवनेश्वर. ओडिशा के श्रेणी बी के नौ जिले बालेश्वर, भद्रक, कटक, जगतसिंहपुर, जाजपुर, खुर्दा, केंद्रापड़ा, मयूरभंज, नयागढ़ में आज से ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) कौशल परीक्षा 13 जुलाई को सुबह 11 बजे से फिर से शुरू होगी. हालांकि रथयात्रा को लेकर पुरी में जारी पाबंदियों के कारण यह परीक्षा 14 जुलाई को सुबह 11 बजे से उपलब्ध होगी. इसके बाद हर दिन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक बुकिंग के लिए टेस्ट स्लॉट खुले रहेंगे. आवेदकों के पास प्रतिदिन सुबह 7 बजे अपना पसंदीदा स्लॉट बुक करने का बेहतर मौका होगा. यह जानकारी राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने दी है. बताया गया है कि केवल मौजूदा डीएल आवेदक ही डीएल स्किल टेस्ट के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि रीटेस्ट के साथ डीएल नवीनीकरण की अनुमति होगी. एसटीए की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पुरी को छोड़कर ‘बी’ श्रेणी के क्षेत्र के लिए डीएल कौशल परीक्षा 13 जुलाई से शुरू होगी, जबकि पुरी के लिए डीएल कौशल परीक्षा 14 जुलाई से शुरू होगी. साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि ‘ए’ श्रेणी के अन्य 20 जिलों के लिए डीएल कौशल परीक्षण स्लॉट बुकिंग 22 जून और 6 जुलाई से पहले ही फिर से शुरू कर दी गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदकों को मास्क पहनने और परीक्षण केंद्र पर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करने के लिए कहा गया है.