भवानीपाटना. कालाहांडी जिले में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) की एक टीम द्वारा की गई छापेमारी में तेंदुए की तीन खाल और एक बाघ की खाल जब्त की गई. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस टीम ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले और ओडिशा के नुआपड़ा तथा कलाहांडी जिलों के वन अधिकारियों के साथ मिलकर वन्यजीव अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था.
अधिकारियों ने खरीदार के रूप में खुद गये और कलाहांडी (दक्षिण) वन प्रभाग के सगड़ा क्षेत्र से आरोपी को पकड़ लिया. वन्यजीव अपराधी कथित तौर पर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में सक्रिय हैं.