– बंगाल के हुगली जिला से पुरी आ रही थी बस
बालेश्वर. शनिवार तड़के बालेश्वर जिले के खंतापड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-16 में शेरगढ़ के पास पश्चिम बंगाल की पर्यटक एक बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से 30 यात्री घायल हो गये. घायलों को पहले खंतापड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. वहां से गंभीर रुप से घायल यात्रियों को बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हुगली से 60 से 70 पर्यटकों को लेकर एक टूरिस्ट बस पुरी आ रही थी. बताया जाता है कि तड़के चार बजे बस ने राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी. इस घटना में 30 यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिये पहले खंतापड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. गंभीर रुप से घायल लोगों को बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर किया गया है. बस का ड्राइवर वहां से भाग निकला है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …