Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के और 2334 नये पाजिटिव मामले, खुर्दा में सर्वाधिक 380 संक्रमित मिले

ओडिशा में कोरोना के और 2334 नये पाजिटिव मामले, खुर्दा में सर्वाधिक 380 संक्रमित मिले

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के और 2334 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें खुर्दा में सर्वाधिक 380 संक्रमित मिले हैं. दूसरे नंबर कटक जिला है, जहां 371 नये संक्रमित पाये गये हैं. कुल पाजिटिव 2334 मामलों में संगरोध केंद्र से 1342 तथा स्थानीय संक्रमण के 992 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.

अनुगूल जिले में 64, बालेश्वर जिले में 164, बरगड़ जिले में 17, भद्रक जिले में 121, बलांगीर जिले में 6, बौध जिले में 13, कटक जिले में 371, देवगढ़ जिले में 5, ढेंकानाल जिले में 34, गजपति जिले में 2, गंजाम जिले में 6, जगतसिंहपुर जिले में 101, जाजपुर जिले में 179, झारसुगुड़ा जिले में 6, कलाहांडी जिले में 9, कंधमाल जिले में 29,. केंद्रापड़ा जिले में 196, केंदुझर जिले में 51, खुर्दा जिले में 380, कोरापुट जिले में 19, मालकानगिरि जिले में 13, मयूरभंज जिले में 104, नवरंगपुर जिले में 7, नयागढ़ जिले में 94, नुआपड़ा जिले में 3, पुरी जिले में 106, रायगड़ा जिले में 38, संबलपुर जिले में 21, सोनपुर जिले में 12, सुंदरगढ़ जिले में 87 तथा स्टेट पूर में 76 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

आंकड़े एक नजर में

नये स्वस्थ हुए 3341

अब तक कुल परीक्षण 14490021

अब तक कुल सकारात्मक 937470

अब तक कुल स्वस्थ्य हुए 906519

अब तक कुल मौत 4,534

सक्रिय मामले जिले में 26364

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी

न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *