आबकारी विभाग की एक टीम ने मंगलवार को यहां लक्ष्मी विहार इलाके से एक आरोपी को ब्राउन शुगर (ड्रग्स) बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आबकारी अधीक्षक प्रदीप कुमार पाणिग्राही ने कहा कि उसके कब्जे से कुल 68 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। उसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गयी है।
