-
15 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया
भुवनेश्वर. ओडिशा में गर्मी का कहर जारी है. राज्य में आज 15 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया है. इसके साथ ही हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. यह जानकार भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देते हुआ बताया कि पश्चिमी ओडिशा का शहर सोनपुर 43.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. अनुगूल में 42.7, बारिपदा में 41.8, झारसुगुड़ा में 42.6, केंदुझरगढ़ में 40.1, संबलपुर में 42.2, सुंदरगढ़ में 42.5, हीराकुद में 40.3, तालचेर में 40.4, भवानीपाटणा में 41.2, बलांगीर में 43.0, टिटिलागढ़ में 41.5, नयागढ़ में 40.0, बौध में 42.5 और परलाखेमुंडी में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भुवनेश्वर और कटक शहर में अधिकतम तापमान क्रमशः 38.1 और 38.0 डिग्री दर्ज किया गया.
समुद्र तटीय शहर गोपालपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बाद पारादीप (31.9) और पुरी (32.2) रहे. आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा के जिलों में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
आईएमडी ने चेतावनी दी कि अगले 4-5 दिनों के दौरान आंतरिक ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानी ने दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान बाहर जाते समय गर्म मौसम की स्थिति के लिए एहतियाती उपाय करने की सलाह दी है.