-
उद्घाटन सत्र में कुल लगभग 75,000 से भी अधिक छात्र-छात्राओं तथा आमंत्रित मेहमानों ने लिया हिस्सा
-
मुख्य अतिथि कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत के द्वारा हुआ
भुवनेश्वर। कीट क्रिकेट स्टेडियम में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर की रजत जयंती का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कुल लगभग 75,000 छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ आदि की उपस्थिति में किया। अपने संदेश में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने रजत जयंती के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए यह कहा कि वे अपने सभी सहयोगियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता तथा आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने पिछले 25 वर्षों तक उन्हें सहयोग दिया तथा जिनके बदौलत आज कीट की यह रजत जयंती सत्र आरंभ हुआ है। गौरतलब है कि 1992-93 में अपनी कुल जमा पूंजी मात्र पांच हजार रुपये से एक किराये के मकान में प्रो. अच्युत सामंत ने कीट को मात्र 125 छात्रों से आरंभ किया। 1997 से कीट में तकनीकी तथा पेशेवर स्नातक तथा अण्डर स्नातक पाठ्यक्रम आरंभ हुआ। उनकी दोनों विश्वस्तरीय शैक्षिक संस्थानों कीट-कीस में प्रतिवर्ष 30,000 से भी अधिक बच्चे उत्कृष्ट तालीम प्राप्त करते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि रजत जयंती वर्ष में कुल 30 स्पर्धाएं आयोजित होंगी जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय कुलपति सम्मेलन आदि शामिल है। रजत जयंती उद्घाटन सत्र को कीट-कीस की अध्यक्षा शाश्वती बल, कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अशोक कुमार परीजा,भारतीय रग्बी फुटबाल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस,कीट से ओलंपियन दुती चांद,कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर डा सुब्रत आचार्य ,कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.एस. सामंत,डा.सीबीके महंती,प्रो-वीसी सरनजीत आदि ने भी उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर कीट-कीस के बच्चों द्वारा अतिभव्य तथा अतिमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।