भुवनेश्वर। हाल ही में बालेश्वर तट के पास बंगाल की खाड़ी से बचाया गया एक विशाल घड़ियाल को अब भुवनेश्वर स्थित नंदनकानन चिड़ियाघर में रखा गया है। बताया जाता है कि 118 किलोग्राम वजन वाले 13 फीट लंबे घड़ियाल को चिड़ियाघर परिसर में बाड़े नंबर 27 में रखा गया है। खबरों के मुताबिक, घड़ियाल कुछ मछुआरों के मछली पकड़ने के जाल में फंस गया था। वे पिछले हफ्ते समुद्र में गए थे। मछुआरों ने विशाल खारे पानी के मगरमच्छ को पकड़ लिया और वन विभाग को सूचित किया। इसकी सूचना मिलने पर नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क की एक टीम घड़ियाल लाने के लिए बालेश्वर गई। वन विभाग ने आज बचाए गए घड़ियाल को चिड़ियाघर प्राधिकरण को सौंप दिया।
Check Also
नेपाल में पत्रकार को धमकाने के मामले में सोशल मीडिया पर चीनी राजदूत हुए ट्रोल
काठमांडू। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में हुई अनियमितता के बारे में ट्वीट …