बेंगलुरु, कर्नाटक में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के अब तक 2,856 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से अभी तक 225 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,316 मरीज इलाजरत हैं। राज्य में अब तक 191 लोग ठीक हो चुके हैं और 124 मरीज चिकित्सकों की सलाह के बावजूद अस्पताल छोड़कर चले गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार इस समय बेंगलुरु में 825 रोगियों का इलाज चल रहा है। ब्लैक फंगस से सबसे ज्यादा प्रभावित धारवाड़ जिले में 229 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि कालाबुरागी में 168, बेलगावी 159, विजयपुरा 130, चित्रदुर्ग 126, बल्लारी 110 और बागलकोट जिले में 109 मामले दर्ज हो चुके हैं। कोडागु सबसे कम प्रभावित जिला है, जहां अब तक केवल एक मामला सामने आया है। राज्य में अभी रिकवरी रेट महज 6.6 प्रतिशत है। ब्लैक फंगस से राजधानी बेंगलुरु में 72, कलबुर्गी में 22 और दक्षिण कन्नड़ जिले में 18 लोगों की मौत हुई है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
