Sat. Apr 19th, 2025

गंगा दशहरा 2021 ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथ‍ि के द‍िन गंगा दशहरा मनाया जा रहा है। इस बार यह तिथि 20 जून 2021, आज है।
दशमी त‍िथ‍ि 19 जून 2021 को शाम 06 बजकर 50 मिनट को शुरू होगी। इसका समापन 20 जून 2021 शाम 04 बजकर 25 म‍िनट पर होगा। इस दौरान आप स्नान-ध्यान और दान कर सकते हैं।
इस दिन गंगा नदी में स्नान करना अत्‍यंत पुण्‍यकारी होता है। लेक‍िन कोरोना महामारी के चलते अगर आप गंगा स्‍नान करने न जा पाएं तो नहाते समय गंगाजल में पानी डालकर स्‍नान करें। इसके बाद सबसे पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दें। फिर ‘ऊं श्री गंगे नमः’ का उच्चारण करते हुए मां गंगे का स्‍मरण करके अर्घ्य दें। इसके बाद गंगा मैया की पूजा- आराधना करें।
इस दिन निराश्रितों एवं ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें। यह अत्‍यंत शुभ होता है। गंगा मैया की कृपा से श्रद्धालु के जीवन में कभी क‍िसी भी तरह की द‍िक्‍कत नहीं आती।
पौराण‍िक कथा के अनुसार जिस दिन मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई उस दिन एक बहुत ही अनूठा और भाग्यशाली मुहूर्त था। उस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथी और बुधवार था, हस्त नक्षत्र, व्यतिपात योग, गर योग, आनंद योग, कन्या राशि में चंद्रमा और वृषभ में सूर्य। इस प्रकार उस द‍िन दस शुभ योग बन रहे थे। माना जाता है कि इन सभी दस शुभ योगों के प्रभाव से गंगा दशहरा के पर्व में जो भी व्यक्ति गंगा में स्नान करता है उसके ये दस प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं।
धर्मशास्‍त्रों में कहा गया है क‍ि अगर अपनी गलतियों का अहसास हो जाएँ और प्रभु से माफी मांगनी हो तो गंगा दशहरा के द‍िन गंगा स्‍नान कर दान-पुण्‍य करें। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते गंगा स्‍नान संभव नहीं है तो घर में गंगाजल में जल पानी डालकर स्‍नान कर लें। मान्‍यता है क‍ि व‍िषम पर‍िस्थिति में ऐसा करने से भी गंगा में डुबकी लगाने जैसा ही फल म‍िलता है।

साभार पी श्रीवास्तव

Share this news