नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार देर रात आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
एम्स के एक डॉक्टर ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि आग एम्स के 9वें तल पर लगी है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से बचा लिया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटें और धुआं दूर से नजर आ रहा है। यह आग कन्वर्जेंस ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर लगी है। यहां अधिकतर लैब और ऑफिस हैं। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
साभार – हिस
Check Also
नागरिक कर्मियों के सम्मान में नौसेना का 30 दिसंबर को होगा यादगार कार्यक्रम
डॉ. डीएस कोठारी ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे रक्षा मंत्री नई …