-
यह वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं – तथागत सतपथी
भुवनेश्वर. युवा चेतना के तत्वावधान में कोरोना और भारत विषय पर आयोजित वेबिनार का उद्घाटन करते हुए स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि इस विपदा में सबको परस्पर सहयोग के भाव के साथ आगे बढ़ना होगा. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि सरकार और जनता के बीच में दूरी नहीं रहनी चाहिए. महामारी कोरोना से लड़ने हेतु चिकित्सीय परामर्श के साथ आत्मबल और धैर्य रखने की आवश्यकता है.
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस पीसी पंत ने कहा कि महामारी कोरोना से मैंने भी अपना भाई खो दिया है. इस संकट के समय देश के उन करोडों चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ़ को मैं प्रणाम करता हूं, जो दिन-रात सेवा में तत्पर हैं. जस्टिस पंत ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के माध्यम से हमने लगातार लोगों के मदद का प्रयास किया है.
वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि संकट के समय में हम लगातार लोगों के सेवा में तत्पर हैं. सिंह ने कहा कि वेबिनार के माध्यम से हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं, वहीं जनता की रसोई, मास्क वितरण एवं दवा वितरण के माध्यम से लगातार लोगों तक सेवा पहुंचा रहे हैं. सिंह ने कहा की हमारा उद्देश्य गरीब की सेवा है.
विशेष अतिथि पूर्व सांसद तथागत सतपथी ने कहा कि यह वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है. सतपथी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कहा कि हमने कोरोना को पराजित कर दिया. यही उनसे गलती हुई. देश के लोगों को लगा कि जब प्रधानमंत्री बोल रहे हैं तो सही बात है. उसी समय जनता के मन से कोरोना के प्रति भय ख़त्म हो गया.
मुख्य वक्ता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलपति डा. संजीव शर्मा ने कहा कि महामारी कोरोना में कुछ लोग राजनीति का अवसर खोज रहे हैं, जो ग़लत है. डा शर्मा ने कहा कि सबों को मास्क लगाना चाहिए और चिकित्सीय परामर्श का पालन करना चाहिए.
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज नई दिल्ली के निदेशक डा राणा एके सिंह ने कहा कि देश में पहले की अपेक्षा कोविद कम हुआ है. मरीज़ों को डरने की आवश्यकता नहीं है. चिकित्सकों का परामर्श लें और संयम बरतें. डा. राममनोहर लोहिया मेडिकल संस्थान लखनऊ की निदेशक डा. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण के माध्यम से कोरोना को पराजित करना होगा.
एम्स पटना के निदेशक डा. पीके सिंह ने कहा कि चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ़ लगातार लोगों के सहयोग में खड़े हैं. डा सिंह ने कहा कि लोगों को जागरुक कर कोविद पर आसानी से विजय प्राप्त किया जा सकता है.
फेलिक्स हास्पिटल नोएडा के अध्यक्ष डा. डीके गुप्ता ने कहा कि हम दिन रात लोगों के कष्ट के निवारण हेतु प्रयासरत हैं. उद्यमी मनोज गोयल ने कहा की इस महामारी में आपसी सहयोग और निरंतर सेवा के माध्यम से ही देश को बचाया जा सकता है.