चंडीगढ़। महान एथलीट मिल्खा सिंह की घर पर ही आईसोलेशन के दौरान तबीयत बिगड़ी पड़ने पर उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
91 साल के मिल्खा सिंह को बुधवार को कोविद-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद वह चंडीगढ़ में अपने घर में आईसोलेशन में थे। सोमवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि मिल्खा की हालत स्थिर है।
Check Also
एएसआर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी पत्रिका और बोर्ड उद्घाटित
पिठापुरम। होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने अपनी नई एनाटॉमी पत्रिका, एनाटोमिक होम्योपैथिक और अत्याधुनिक एनाटॉमी बोर्ड …