कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविद-19 महामारी ने आम से लेकर खास तक को अपनी चपेट में ले लिया है। अब पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, पत्नी मीरा भट्टाचार्य सहित संक्रमित हो गए हैं। माकपा सूत्रों ने बताया है कि मीरा भट्टाचार्य को सांस लेने में दिक्कत को लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि बुद्धदेव भट्टाचार्य कोलकाता स्थित आवास पर ही चिकित्सकों की निगरानी में रह रहे हैं। उनके ऑक्सीजन लेवल में कमी और बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से बुद्धदेव और उनकी पत्नी में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे थे। इसके बाद ही चिकित्सकों ने दोनों की तत्काल जांच का परामर्श दिया था। जांच कराने पर दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मीरा को नर्सिंग होम में भर्ती करना पड़ा है जबकि बुद्धदेव की चिकित्सा घर पर ही हो रही है। चिकित्सकों ने कहा है कि अगर उनकी तबीयत बिगड़ेगी तो उन्हें भी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से स्वास्थ्य जनित समस्याओं की वजह से बुद्धदेव की चिकित्सा घर पर ही हो रही है। खराब स्वास्थ्य की वजह से इसबार पूर्व मुख्यमंत्री मताधिकार का इस्तेमाल भी नहीं कर सके थे। जब कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी तब भी उनके शरीर में इसके लक्षण नजर आए थे लेकिन तब जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
Check Also
मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, सामाजीकरण हो: डॉ. सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली।तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू …