भावनगर/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात व दीव के प्रभावित इलाकों उना, जाफराबाद, महुआ का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें राहत व पुनर्वास कार्यक्रमों के संबंध में उठाए गए कदमों पर चर्चा की।प्रधानमंत्री ने राज्य में तत्काल राहत गतिविधियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया।उन्होंने चक्रवाती तूफान ताउते से प्रभावित राज्यों के लिए भी आर्थिक सहायता का ऐलान किया।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर से एक हेलीकॉप्टर से तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद मोदी ने अमरेली और गिर सोमनाथ के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दीव का भी हवाई निरीक्षण किया। हवाई निरीक्षण के बाद मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य के वरिष्ठ सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर स्थिति का आकलन किया। प्रधानमंत्री ने तूफान राज्यों में मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे के तौर पर 2 लाख की रकम का ऐलान किया है और घायलों को 50 हजार रुपये देने की बात कही है।
गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में विनाशकारी चक्रवान ताउते से पूरे इलाके में भारी नुकसान हुआ है। सौराष्ट्र से लेकर दक्षिण गुजरात के कई जिलों में 8 घंटे में 5 इंच तक बारिश हुई है। हजारों झोपड़ियां, बिजली के पोल और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। राज्य के भावनगर, वलसाड, सूरत, अमरेली, भरूच, आणंद, अहमदाबाद और अन्य जिलों में बारिश दर्ज की गई है।
इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि च्रकवात से किसानों, बागवानों के अलावा मछुआरों को भी नुकसान हुआ है। ऐसे सभी नुकसानों का तत्काल सर्वेक्षण कराने के बाद उन्हें आर्थिक सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिनों में सब कुछ सुचारू होने के बाद सहायता पहुंचाने का काम किया जाएगा।
साभार-हिस
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …