भुवनेश्वर. ओडिशा में टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रमुख कंपनियों से कोविद टीका संग्रह के लिए राज्य सरकार ग्लोबल टेंडर जारी करेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय किया गया. राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राज्य कैबिनेट के निर्णय के अनुसार, राज्य सरकार देश विदेश की विभिन्न कंपनियों से टीका लायेगी. वैक्सिन पर से टैक्स समाप्त करने के लिए केन्द्र सरकार के पास मांग की जाएगी.
उन्होंने कहा कि ग्लोबल टेंडर जारी होगा. इसके लिए तकनीकी कमेटी का गठन किया जाएगा. यह कमेटी टेंडर व्यवस्था पर ध्यान देगी.
Home / National / कोरोना टीका के लिए ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, जारी होगा ग्लोबल टेंडर, आयेगा अधिक टीका
Check Also
नागरिक कर्मियों के सम्मान में नौसेना का 30 दिसंबर को होगा यादगार कार्यक्रम
डॉ. डीएस कोठारी ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे रक्षा मंत्री नई …