नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले दूसरे दिन भी चार लाख के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3915 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3,31,507 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
शुक्रवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,14,91,598 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,34,083 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 36,45,164 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,76,12,351 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रिकवरी रेट हुआ 81.95 फीसद
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ रिकवरी रेट भी लुढ़कता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.95 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 06 मई को 18,26,490 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 29,86,01,699 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Check Also
मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, सामाजीकरण हो: डॉ. सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली।तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू …