Home / National / कोरोना के कारण स्थगित किया गया आईपीएल 2021

कोरोना के कारण स्थगित किया गया आईपीएल 2021

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई ने यह फैसला कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद लिया है। इस निर्णय की पुष्टि आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने की, जिन्होंने कहा कि यह निर्णय सभी हितधारकों की सुरक्षा के लिए लिया गया है।आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और रिद्धिमान साहा भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित निकले, जिसके बाद कुल मिलाकर अब चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित कर दिया गया था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

दिल्ली चुनावः आम आदमी पार्टी के कई दिग्गजों ने गंवाई सीट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *