जौनपुर. मछलीशहर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद रामचरित्र निषाद कोरोना से जंग हार गये हैं. नोएडा के निजी कैलाश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके करीबी पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इसके बाद उनको इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया है. उनको सांस लेने में तकलीफ थी. बीते चार दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार, निषाद बस्ती जिले के मूल निवासी थे. राम चरित्र निषाद भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद थे. 2014 के चुनावों में वे उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए थे.
साभार-आईपीजे